Income Tax Declaration आय कर गणना के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना सभी राजपत्रित / अराजपत्रित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूचनार्थ इस वर्ष आयकर डिक्लेरेशन फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण डिटेल व् यूजर मैन्युअल पीडीऍफ़ यंहा उपलब्ध करवाई जा रही है।
आप अपनी SSO ID से लॉगिन कर आसानी से डिक्लेरेशन फॉर्म भर सकते हैं।

ऑनलाइन डिक्लेरेशन भरने की प्रक्रिया
✅ Step 1:
🔐 अपनी SSO ID से लॉगिन करें
✅ Step 2:
💼 IFMS 3.0 पर क्लिक करें
✅ Step 3:
🖥️ IFMS खुलने के बाद
👉 Access Employee Self Service (ESS) आइकन पर क्लिक करें
✅ Step 4:
नयी विंडो में आपकी सर्विस से संबंधित जानकारी खुलेगी।
ऊपर दिए गए आइकन में से
📌 Taxes → R-ITMS पर क्लिक करें
✅ Step 5:
नई विंडो खुलने पर
📝 My Declaration आइकन पर क्लिक करें
यहां आपकी Tax Calculation (Automatic Generated) दिखाई देगी।
यही पर आपको यह चुनना होगा कि आप
🔸 New Tax Regime
या
🔸 Old Tax Regime
में से किसके साथ जाना चाहते हैं।
✅ Step 6:
यदि आपकी टैक्स गणना में कोई जानकारी जोड़नी हो, तो सिस्टम में उसका विकल्प उपलब्ध है।
✅ Step 7:
📄 My Declaration फॉर्म को Aadhaar आधारित e-Sign द्वारा Submit करें।
सबमिट होते ही एक पॉप-अप आएगा:
👉 “Your request has been forwarded to DDO”
⚠️ महत्वपूर्ण सूचना
सभी कार्मिकों से विनम्र अनुरोध है कि
⏳ कृपया जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें।
यदि कोई कर्मचारी
❌ डिक्लेरेशन फॉर्म सबमिट नहीं करता है,
तो कार्यालय द्वारा उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर नियम अनुसार आयकर कटौती स्वतः कर दी जाएगी।

